पटना में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों का हमला, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Last Updated 09 Sep 2022 11:25:19 AM IST

बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर न केवल पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस से छुड़ा ले गए बल्कि पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।


इस घटना में तीन पुलिस जवान (कांस्टेबल) घायल हो गए। पुलिस अब हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीरबहोर थाना पुलिस टीम गुरुवार की रात छापेमारी कर लौट रही थी कि पटना मार्केट के पास चार खड़े संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।

पुलिस की टीम ने भी दौड़कर इनमें से दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले जा रही थी कि इसी बीच, डेंटल कॉलेज के सामने आसामजिक तत्व इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

पीरबहोर के थाना प्रभारी मोहम्मद शबीउल हक ने बताया कि असामजिक तत्वों ने पकड़े गए युवकों को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की।

उन्होंने बताया कि इस हमले में सुभाष सहित तीन पुलिस जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment