बिहार : शराब माफियाओं ने पुलिस का कुत्ता समझ कर दी हत्या, कुत्ते के मालिक ने दर्ज कराया मामला

Last Updated 06 Sep 2022 05:04:47 PM IST

बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं पर एक कुत्ता की हत्या करने का आरोप लगा है। इस मामले की एक प्राथमिकी कुत्ते के मालिक द्वारा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।


कुत्ते के मालिक ने दर्ज कराया मामला

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिघी लाल पोखर निवासी प्रभात कुमार ने आरोप लगाया है, उनके कुत्ते की हत्या मात्र इसलिए कर दी गई कि शराब तस्करों को शक था कि यह कुत्ता पुलिस का है।

उन्होंने बताया कि उनका काले रंग का लेब्रा डॉग प्रजाति का कुत्ता पटना से दो साल पूर्व खरीदा। गांव के ही लोगों ने कुत्ते को जहर देकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कुत्ते की हत्या का आरोप करीब आधा दर्जन लोगों पर लगाया गया है। कहा गया है कि कुत्ते को मारने वाले लोग देसी विदेशी शराब बेचने का काम करते हैं। आरोप है कि तस्करों ने पुलिस का खोजी कुत्ता समझकर उसे मार दिया।

इधर, हाजीपुर सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आईएएनएस
हाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment