नीतीश के 'भाजपा मुक्त भारत' के जवाब में भाजपा ने कहा 'जदयू मुक्त बिहार'

Last Updated 03 Sep 2022 11:59:36 AM IST

भाजपा से अलग होकर लालू प्रसाद की पार्टी राजद से मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।


नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराने के लिए नीतीश कुमार लगातार सभी विपक्षी दलों के एक साथ आने की वकालत कर रहे हैं। हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से पटना में मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने 'भाजपा मुक्त भारत' बनाने यानी 2024 में दिल्ली की गद्दी से नरेंद्र मोदी को हटाने के अभियान की बात कही थी।

नीतीश कुमार के 'भाजपा मुक्त भारत' के जवाब में भाजपा ने भी 'जदयू मुक्त बिहार' बनाने की बात कही है। हालांकि इसके साथ ही नीतीश कुमार- राजद एवं अन्य दलों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश के सहयोगी लालू यादव ही बिहार को 'जदयू मुक्त' कर देंगे।

मणिपुर में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने से गदगद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जवाबी हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, "अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जदयू मुक्त। बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी जदयू मुक्त कर देंगे।"

दरअसल, जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार के गठन के बाद से ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

भाजपा लगातार महागठबंधन की 'दरार' को उभारने का प्रयास करते हुए यह कह रही है कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और उनके नए सहयोगी लालू ही उनकी पार्टी (जदयू ) को राजनीतिक रूप से खत्म कर देंगे।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment