NIA ने माओवादी भर्ती मामले में की कार्रवाई, बिहार में कई जगह छापेमारी के साथ दस्तावेज जब्त
Last Updated 03 Sep 2022 08:32:07 AM IST
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने माकपा द्वारा लोगों की भर्ती करने और लेवी वसूलने से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को बिहार में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली।
![]() एनआईए (फाइल फोटो) |
एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि औरंगाबाद, गया, रोहतास और पटना जिलों में आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के छह परिसर की तलाशी ली गयी।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला प्रारंभ में रोहतास थाने में 12 अप्रैल को दर्ज किया गया था और बाद में 26 अप्रैल को एनआईए को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आज की तलाशी में डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेजों समेत अभियोजनयोग्य सामग्री बरामद एवं जब्त की गयी।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
| Tweet![]() |