बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को बडा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक आरजेडी में शामिल

Last Updated 29 Jun 2022 03:44:00 PM IST

बिहार में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को बड़ा झटका लगा है। इस पार्टी के चार विधायक राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।


इसके साथ ही बिहार में राजद सबसे बडी पार्टी हो गई। राजद के विधायकों की संख्या अब 80 हो गई।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर बिहार विधानसभा पहुंचे। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश राजद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मिला था, लेकिन बाद में भाजपा ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को तोडकर तीन विधायकों को अपने में मिला लिया था और बड़ी पार्टी बन गई थी।

उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आज खुशी है कि राजद राज्य में एकबार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई।

राजद में शामिल होने वाले विधायकों में कोचाधामन के विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी के सैयद रुकनुद्दीन अहमद तथा बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। पांच विधायकों में से चार विधायकों के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने के बाद अब एआईएमआईएम के पास बिहार में सिर्फ एक विधायक बचे हैं। अमौर विधानसभा सीट से विधायक अख्तरुल ईमान अभी भी पार्टी के साथ है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एआईएमआईएम के टूट की खबरें हवा में तैर रही थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने भी कहा था कि उनके विधायकों को दूसरे दलों की तरफ से लगातार ऑफर मिल रहे हैं। उन्होंने हालांकि भरोसा जताया था कि विधायक टूटने वाले नहीं है और पार्टी मजबूत है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment