बिहार : शादी समारोह में मारपीट, ससुराल की जगह दुल्हन पहुंची अस्पताल

Last Updated 16 May 2022 11:30:57 PM IST

बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में रविवार की रात शादी समारोह में हुई मारपीट की घटना में जिस दुल्हन को विवाह के बाद अपने ससुराल जाना चाहिए था, वह जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गई।


बिहार : शादी समारोह में मारपीट, ससुराल की जगह दुल्हन पहुंची अस्पताल

इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, पचम्बा गांव में एक घर में लड़की की शादी की तैयारियां की जा रही थीं। बारात अभी पहुंचने ही वाली थी कि गांव के ही कुछ लोग घर के सामने डीजे बजाने लगे और 10 हजार रुपए की मांग करने लगे।

लड़की पक्ष वालों का कहना है कि हमें डीजे की जरूरत ही नहीं है।

इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोप है कि लड़की के घर में तोड़फोड़ की गई तथा डीजे वालों ने लाठियों से लड़की पक्ष वालों पर हमला बोल दिया।

इस घटना में दुल्हन समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस बीच, शादी भी रद्द करनी पड़ी।



सिरदला के थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आईएएनएस
नवादा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment