नीतीश कुमार के बयान पर पीके का तंज, कहा, 'सीएम ने ठीक ही कहा'

Last Updated 06 May 2022 08:54:12 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है कि महत्व 'सत्य' का ही है और सत्य है कि बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नीतीश पर तंज कसते हुए लिखा, नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोच और प्रयास की जरूरत हैं और यह सिर्फ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।

इससे पहले पीके के बिहार के पिछड़े को लेकर दिए गए बयान पर शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में क्या काम हुआ है, वह सभी जानते हैं।

एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पीके के बयान के संबंध में पूछा तब उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है।

उन्होंने पत्रकारों से ही कहा कि आप सब जानते हैं कि क्या हुआ है और क्या किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसब लोग ही बता दीजिए कि क्या हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी के कहने और बोलने को महत्व नहीं देता हूं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में 30 साल तक दो बड़े नेताओं के शासन करने के बावजूद राज्य पिछड़ा और गरीब है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment