तेज प्रताप यादव खिलाफ 'साजिश' समेत गंभीर आरोप लगाने के एक दिन बाद अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया

Last Updated 29 Apr 2022 12:30:41 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजप्रताप यादव द्वारा उनके खिलाफ 'साजिश' समेत गंभीर आरोप लगाने के एक दिन बाद गुरुवार को उन्हें शुक्रवार को अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया।


रमजान के महीने में बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं। पटना के हज भवन में गुरुवार को सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड ने इफ्तार पार्टी दी।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी अब शुक्रवार शाम को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करेंगे।

हम के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने कहा, "हमने सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, तेज प्रताप यादव और बिहार के कई अन्य नेताओं और विधायकों को आमंत्रित किया है।"

तेज प्रताप यादव ने बुधवार को मांझी पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक यूट्यूब ब्लॉगर का स्टिंग ऑपरेशन किया और दावा किया कि मांझी स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से उनकी राजनीतिक छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं।



हालांकि मांझी ने आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिजवान ने स्पष्ट किया कि वेद प्रकाश नाम का यूट्यूब ब्लॉगर इफ्तार पार्टी से संबंधित एक साक्षात्कार के लिए मांझी के आवास पर आया था, लेकिन कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मांझी राजद नेता के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "तेज प्रताप के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।"

अब देखना यह होगा कि तेज प्रताप यादव इस निमंत्रण को स्वीकार करते हैं या नहीं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment