बिहार : होली की खुशी मातम में बदली, भूमि विवाद में गोलीबारी, एक ही परिवार के 3 की हत्या

Last Updated 30 Mar 2021 11:45:44 AM IST

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली पर्व की खुशी मातम में बदल गई जब दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में सोमवार की शाम अंधाधुंध हुई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है।

प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक और बेनीपट्टी के थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजय ने मंगलवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का लगता है, लेकिन जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राणा सिंह, रणविजय सिंह और वीरू सिंह के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

आईएएनएस
मधुबनी (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment