बिहार : तेजस्वी ने नीतीश को शुभकामना देते किया कटाक्ष

Last Updated 16 Nov 2020 09:24:46 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधा।


राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को 'मनोनीत' मुख्यमंत्री बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं राजग के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगें।"

उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद का कोई भी नेता शपथ ग्रहण समरोह में भी शामिल नहीं हुआ था। राजद और वामपंथी पार्टियों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।

राजद ने अपने अधिाकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करता है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्घ है, जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment