बिहार : राष्ट्र सेवा दल 17 सितंबर को करेगा 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली

Last Updated 15 Sep 2020 03:18:23 PM IST

निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आगामी 17 सितंबर को राष्ट्र सेवा दल 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली करेगा।


राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी(फाइल फोटो)

राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने मंगलवार को पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या का जिम्मेदार लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के शासन को बताया।

उन्होंने कहा, "30 साल में कर्पूरी ठाकुर के दो चेलों लालू और नीतीश की सरकार ने बिहार को देश के सबसे अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार प्रदेश का कलंक देने के अलावा कुछ नहीं किया।"

जोशी ने कहा कि इस कलंक को बिहार का नवनिर्माण करके ही मिटाया जा सकता है, जिसके लिए निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आगामी 17 सितंबर को राष्ट्र सेवा दल की तरफ से 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा है।

उन्होंने कहा, "इस रैली में हम बताएंगे कि कैसे सत्ता में आने पर हम बिहार के एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें ऐसे बिहार का निर्माण करना है, जिससे देश और विदेश में रोजगार के साथ बिहारवासियों को सम्मान मिले।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment