बिहार विधान परिषद चुनाव : लालू प्रसाद करेंगे राजद उम्मीदवारों का चयन

Last Updated 18 Jun 2020 06:28:38 PM IST

बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) संसदीय दल की बैठक यहां गुरुवार को हुई, जिसमें विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर छोड़ दी गई।


लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई राजद संसदीय दल की बैठक में कई निर्णय लिए गए।

इस बैठक के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राज्य एवं राष्ट्रीय संसदीय दल की अलग-अलग बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि बिहार विधान परिषद के लिए तीन राजद उमीदवारों, स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए राजद उमीदवारों के चयन के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि बैठक में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुए 20 वीर भारतीय सैनिकों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने भी संबोधित किया।

बैठक में पूर्वमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, सीताराम यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment