बिहार : तेज प्रताप ने पार्टी छोड़ने की खबरों का किया खंडन, बोले-आरजेडी हमारी पार्टी थी, है और रहेगी

Last Updated 06 Apr 2019 02:48:14 PM IST

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़ने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) थी, है और रहेगी।


बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबर कि मैंने नई राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल थी, है और रहेगी।"

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप इन दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे हैं। तेज प्रताप ने पिछले दिनों राजद से अलग होकर 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का गठन किया है। इस दौरान उन्होंने राजद से दो सीटों की मांग की है।

तेज प्रताप ने सारण लोकसभा सीट से अपने ससुर चंद्रिका राय को भी टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment