बिहार: नीतीश से अमीर उनके बेटे निशांत, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री भी बीस

Last Updated 01 Jan 2019 03:43:11 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जहां उनका बेटा निशांत ज्यादा अमीर है, वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री भी उनसे ज्यादा धनी हैं।




बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश से धनी हैं उपमुख्यमंत्री मोदी

यह खुलासा स्वयं मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर किया है।

बिहार सरकार की वेबसाइट पर मंत्रियों द्वारा दी गई संपत्ति के ब्योरे के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं। नीतीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास नकद केवल 42,500 रुपये हैं जबकि उनके बैंकों में कुल जमा राशि 42 हजार हैं। पिछले वर्ष नीतीश कुमार के पास नकद 46,566 रुपये थे।

नीतीश के पास 16 लाख की चल संपत्ति और 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें दिल्ली का एक फ्लैट भी शामिल है। नीतीश गो पालन भी करते हैं। इनके पास आठ गाय और छह बछड़े हैं। वैसे नीतीश से उनके पुत्र निशांत ज्यादा अमीर हैं। निशांत के पास 1.29 करोड रुपये की चल जबकि 1.48 करोड़ की अचल संपत्ति है।

वैसे, नीतीश न केवल अपने पुत्र से बल्कि उपमुख्यमंत्री मोदी से भी संपत्ति के मामले में पिछड़े हुए हैं। नीतीश के पास जहां 56 लाख रुपये कीमत की चल-अचल संपत्ति है वहीं सुशील मोदी के पास चल-अचल संपत्ति 1.40 करोड़ रुपये की है।

सुशील मोदी की पत्नी जेसी जर्ज के पास 1.51 करोड रुपये की चल-अचल संपत्ति है। मोदी पर 17 लाख रुपये का कर्ज भी है। मोदी की पत्नी के पास 500 ग्राम सोना भी है।



उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू की थी, जहां प्रत्येक साल के अंतिम दिन वह खुद और अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा आम जनता के सामने पेश करते हैं। इसी परंपरा के मुताबिक 31 दिसंबर को नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया।

संपत्ति ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि नीतीश मंत्रिमंडल में शमिल कई मंत्री हथियारों के भी शौकीन हैं। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के पास राईफल और पिस्तौल है तो मंत्री श्रवण कुमार भी एक राईफल और एक रिवॉल्वर के मालिक हैं। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह भी रिवाल्वर और राइफल के शौकीन हैं।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास सिर्फ एक पुराना स्कूटर है, जिसकी कीमत पांच हजार रुपये दर्शाई गई है।
 

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment