अल्पसंख्यकों को राजनीतिक हथियार समझना बंद करे राजद : जदयू

Last Updated 12 Feb 2018 12:30:54 PM IST

जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद के युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की न्याय यात्रा के खिलाफ आज भी हमला बोला और कहा कि...


नीरज कुमार (फाइल फोटो)

जदयू प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने पटना में कहा कि तेजस्वी यादव अपनी कथित न्याय यात्रा के क्रम में आज किशनगंज में हैं, लेकिन वहां के आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि राजद केवल अल्पसंख्यकों को भय दिखाकर उसे बरगलाती रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राजद के लिए जरूरी है कि वह अल्पसंख्यकों को राजनीतिक हथियार समझना बंद कर दे.

कुमार ने कहा, ‘दागी’ तेजस्वी जी, अन्य जिलों की तरह ही किशनगंज जिले में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के 12 वर्ष की विकास योजनाओं के सामने राजद के 15 साल के शासनकाल की विकास योजनाएं कहीं नहीं ठहरती. तेजस्वी जी, आंकड़े झूठ नहीं बोलते. आंकडें बताते हैं कि राजद ने अब तक अल्पसंख्यकों को केवल राजनीतिक हथियार के रूप में ही इस्तेमाल किया और उनके कल्याण की सुध नहीं ली.
 
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि किशनगंज जिले में मुख्यमंत्री कुमार के कार्यकाल में 10.60 करोड रुपये की लागत से 111 कब्रिस्तानों की घेरांबदी करवाई गई है जबकि राजद के शासनकाल में ऐसी कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के 290 मदरसों (2015-16) में 63,627 छात्र-छात्राएं शिक्षाग्रहण कर रहे हैं. यही नहीं, यहां के 53,457 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सरकार द्वारा वजीफा दिया जा चुका है.



कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किशनगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1,878 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 1,584 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी तरह 1,067 किलोमीटर पथ प्रस्तावित हैं. वहीं, इस जिले में वर्ष 2005-06 में कुल स्कूलों की संख्या जहां 649 और शिक्षकों की संख्या 2,616 थी जबकि 2015-16 में स्कूलों की संख्या बढ़कर 1,749 एवं शिक्षकों की संख्या 8,711 तक पहुंच गई. इसी तरह स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या 2005-2006 में जहां 1,70,394 थी वहीं 2015-16 में यह संख्या बढकर 4,37,168 हो गई.
      
विधान पार्षद ने कहा, तेजस्वी जी, आज आप अल्पसंख्यक बहुल जिले में हैं, आपके राजद की सरकार ने इन अल्पसंख्यक परिवारों के लिए क्या किया था. साथ ही आप अपने परिवार की बेनामी संपत्ति के बारे में भी बता दें तो यहां के लोगों के लिए यही सही‘न्याय’होगा.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment