नीतीश के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी का सिर फूटा

Last Updated 12 Jan 2018 05:02:00 PM IST

बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे एक थानेदार का सिर फूट गया.


नीतीश के काफिले पर पथराव

बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने पथराव की घटना में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अपनी विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव गए थे. इसी दौरान गांव के अन्य टोले के लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया. इस घटना में मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी. सुरक्षा में लगे कर्मियों ने मुख्यमंत्री को तत्काल वहां से सुरक्षित निकाल लिया.

इस घटना में कुछ सुरक्षाकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए. डुमरांव थाने के थानाध्यक्ष का सिर फूट गया और लगभग एक दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए.

ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के क्रम में जिस गांव के जिस टोले में जाते हैं, वहां का तो विकास कार्य कर दिया जाता है, लेकिन अन्य इलाकों को छोड़ दिया जाता है.



एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे, जिन्होंने पथराव किया. लेकिन एक समाचार चैनल के मुताबिक, दलित बस्ती के लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उनकी बस्ती में भी जाएं और देखें कि वे किस हाल में रह रहे हैं. वे चाहते थे कि नीतीश देखें कि विकास कार्य में उनके साथ किस तरह भेदभाव हो रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला दूसरी ओर मुड़ गया. इसके बाद कुछ महिलाओं ने काफिले पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री को सुरक्षित निकालकर हरियाणा फार्म ले जाया गया.

मुख्यमंत्री इन दिनों 'समीक्षा यात्रा' के क्रम में राज्य के सभी जिलों का चरणवार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री धरातल पर जाकर विकास कार्यो को देख रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment