पिछले 3 दिनों में बिहार में 6,366 लीटर देशी, विदेशी शराब जब्त, 705 गिरफ्तार

Last Updated 14 Mar 2017 08:15:04 PM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर होली के अवसर पर शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों में की गयी कार्रवाई में 6,366 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त किए जाने के साथ 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


फाइल फोटो

पुलिस महानिदेशक (नियंत्रणकक्ष) से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले तीन दिनों के भीतर की गयी कार्रवाई में 6,366 लीटर देशी एवं विदेशी शराब तथा 1,568 लीटर महुआ जब्त किया गया और कुल 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गयी शराब में 2,107 लीटर देशी शराब और 4,259 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब शामिल है.

पुलिस ने गत 11 मार्च को 1,342 लीटर देशी एवं 2,608 लीटर विदेशी शराब तथा 752 लीटर महुआ जब्त करने के साथ कुल 276 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 12 मार्च को प्रदेश में 524 लीटर देशी एवं 1,365 लीटर विदेशी शराब तथा 552 लीटर महुआ जब्त करने के साथ कुल 289 लोगों को गिरफ्तार किया.

13 मार्च को प्रदेश में विभिन्न जिलों में की गयी छापेमारी के दौरान 241 लीटर देशी एवं 286 लीटर विदेशी शराब तथा 264 लीटर महुआ जब्त करने के साथ कुल 140 लोगों को गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि बिहार में गत वर्ष एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है और बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब का सेवन, भंडारण एवं उत्पादन प्रतिबंधित है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment