बिहार में छात्रों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया, सात घायल
Last Updated 07 Mar 2017 02:26:06 PM IST
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के किउल-मोकामा रेल खंड पर ट्रेन रोके जाने से नाराज मैट्रिक के छात्रों ने मंगलवार जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया जिसमें सात यी घायल हो गये.
![]() (फाइल फोटो) |
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने डुमरी हाल्ट पर ट्रेन को रोके जाने से नाराज हो गये और पथराव किया जिसमें सात यी मामूली रुप से घायल हो गये.
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को इससे पूर्व बड़हिया स्टेशन पर एक घंटा रोक दिया गया था जबकि इन दोनो जगहों पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है .
सूत्रों ने बताया कि बाद में ट्रेन को डुमरी हॉल्ट से रवाना कर दिया गया है. याियों को हल्की चोटें आयी है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उसी ट्रेन से भेज दिया गया है .
| Tweet![]() |