जापानी महावाणिज्यदूत ने की नीतीश कुमार से भेंट

Last Updated 03 Mar 2017 04:24:24 PM IST

कोलकाता में जापान के महावाणिज्य दूत मासायुकी तागा ने शनिवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की और कहा कि जापान बिहार में निवेश करने को इच्छुक है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

जापान के महावाणिज्य दूत मासायुकी तागा ने मुख्यमंत्री से कहा कि जापान के लोगों को बिहार में आने गहरी रूचि है जहां बड़ी संख्या में बौद्धस्थल हैं.
     
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार महावाणिज्य दूत ने कहा कि बोधगया, राजगीर, नालंदा, पावापुरी जापानी पर्यटकों में गहरी रूचि पैदा करते हैं.
     
भेंट के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने तागा से कहा कि बिहार में बुनियादी ढांचे, आतिथ्य, पर्यटन और ऊर्जा के क्षेत्र में विपुल संभावनाएं हैं.


     
कुमार ने तागा को एक स्मृतिचिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट किया.
     
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, उनके सचिव आतीश चंद्र एवं मनीष वर्मा इस मौके पर मौजूद थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment