बिहार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर

Last Updated 21 Feb 2017 11:20:14 AM IST

बिहार के बांका जिले के आनंदपुर सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर हो गया.


मुठभेड़ में नक्सली ढेर (फाइल फोटो)

पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. बांका के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन जंगल में सक्रिय है और नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना में हैं.

इसी सूचना के आधार पर पुलिस जब दहीबारा जंगल में पहुंची तब नक्सलियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंटु खैरा मारा गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक एके47 और दो एसएलआर राइफल बरामद की है. उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है.



रंजन ने बताया कि इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान भी शामिल रहे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंटु पर दो लाख का ईनाम घोषित था. बांका, कटोरिया सहित कई थानों में उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. मंटु बेलहर थाना क्षेत्र का निवासी था. पुलिस अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment