पासवान की हालत स्थिर, चिकित्सक आईसीयू में रख रहे हैं उनके स्वास्थ्य पर नजर

Last Updated 13 Jan 2017 10:40:16 AM IST

सांस लेने में दिक्कत होने के बाद देर शाम यहां एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की हालत अब स्थिर है.


(फाइल फोटो)

यह जानकारी उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने आज दी. पासवान को पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की हृदयरोगविज्ञान इकाई के प्रमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा, ‘पासवान जी का स्वास्थ्य अब स्थिर है’.

कुमार चिकित्सकों के उस दल में शामिल हैं जो 70 वर्षीय मंत्री के स्वास्थ्य पर नजदीक से नजर रख रहा है. मंत्री का उपचार कर रहे दल के एक अन्य सदस्य एवं एम्स पटना के डॉक्टर संजीव कुमार ने भी कहा कि पासवान का स्वास्थ्य अब स्थिर है.

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा है. पासवान के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) आर सी मीणा ने कहा कि पासवान का उपचार कर रहे चिकित्सकों की सिफारिशों के अनुसार मंत्री को दिल्ली ले जाने के संबंध में कोई भी निर्णय आज बाद में लिया जाएगा.

लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि पासवान का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल में एकत्र हो रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment