सोना 10 और चांदी 100 रुपए नीचे

Last Updated 15 Feb 2010 05:27:58 PM IST


नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में पीली धातु की बढ़ती कीमतें और घरेलू स्तर पर डालर की तुलना में रुपए की मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में ढलान बनी रही। कारोबार के दौरान सोना 10 रुपए घटकर 16710 रुपए प्रति दस ग्राम पर खरीदा बेचा गया और चांदी 100 रुपए मंदी होकर 24650 रुपए प्रति किलो पर रही। लंदन से मिले समाचारों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजार में तेजी का माहौल है। सोने के हाजिर भाव 1100.15 डालर प्रति औंस पर पहुंच गए जबकि पिछले कारोबारी दिवस में ये 1092.40 डालर प्रति औंस पर थे। अमरीका के न्यूयार्क मार्केंटाइल एकसचेंज के कोमेक्स डिवीजन में सोने का अप्रैल वायदा 1100.00 डालर प्रति औंस पर दर्ज किया गया। जानकारों का कहना है कि बुसेल्स में होने वाली यूरोपीय मंत्रियों की बैठक से पहले मुद्रा बाजार में अटकलों का बाजार गर्म है। यूरोपीय देशों में निवेशक यूरो और डालर की उठा पटक से बचने के लिए सोना खरीदने का प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी कारण से सोने के बाजार मे मजबूती आ रही है। यूरोप के वित्त मंत्रियों की यूनान की वित्तीय स्थिति पर इस सप्ताह बैठक हो रही है। इस बीच चांदी के कारोबार में भी तेजी देखी गयी। इसके भाव 15.58 डालर प्रति औंस पर रहे जबकि पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में ये 15.48 डालर प्रति औंस पर बंद हुए थे। अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की तेजी का दिल्ली सर्राफा बाजार पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। हालांकि डालर के मुकाबले रुपए की मजबूती से कीमती धातुओं का बाजार मंदे में रहा। कारोबार के दौरान सोने के भाव 16720 रुपए से 10 रुपए घटकर 16710 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। चांदी का बाजार 100 रुपए घटकर 24650 रुपए प्रति किलो का रह गया। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी के भाव 24750 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली के दाम पिछले कारोबारी दिवस पर पडे़ रहे। गिन्नी के बाजार में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया। जानकारों ने अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी स्थानीय स्तर पर ग्राहकी के अभाव और रुपए की मजबूती से गायब हो गयी। बाजार में ग्राहकों की आमद नहीं हुई। स्थानीय सर्राफा बाजार में भाव रुपए में इस प्रकार रहे। सोना प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड -16710 बिटुर-16625 गिन्नी प्रति आठ ग्राम-13925 चांदी प्रति किलो टंच हाजिर-24650 चांदी प्रति किलो.वायदा-24390 चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली-33000 बिकवाली-33100



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment