इस्पात की कीमत स्थिर बनी रहेगी
Last Updated 22 Jan 2010 05:28:51 PM IST
![]() |
कोलकाता। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एचएम नेरुरकर ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही जनवरी से मार्च तक इस्पात की कीमत स्थिर रहेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी अप्रैल-जून की तिमाही के दौरान कीमतों की समीक्षा करेगी।
नेरुरकर ने यहां एनएमडीसी लिमिटेड के साथ रणनीतिक गठबंधन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर के मौके पर कहा, ‘हमने दिसंबर में अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थी और चालू तिमाही में कीमतें ठीक हैं।‘
टाटा स्टील सहित बड़ी इस्पात कंपनियों ने इससे पहले कीमतों में प्रति टन 1,000 से 2,000 रुपये तक की वृद्धि की थी।
Tweet![]() |