टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 93 फीसद बढ़ी

Last Updated 15 Feb 2010 04:13:16 PM IST


नयी दिल्ली। व्यावसायिक और सवारी वाहनों की मांग में बढ़ोतरी के कारण घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि जनवरी में उसकी वैश्विक बिक्री 93 फीसद बढ़कर 85,714 इकाई रही। कंपनी के बयान में कहा गया कि जनवरी में जैग्वार लैंड रोवर के लग्जरी ब्रांड की 16, 269 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 195 फीसद अधिक है। कंपनी ने कहा कि जनवरी 2010 में करीब 45,380 सवारी वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 76 फीसद अधिक है। कंपनी ने कहा इस दौरान 40, 334 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 115 फीसद अधिक है। टाटा मोटर्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल 2009 से जनवरी 2010 के बीच 6, 81, 480 वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसद अधिक है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सवारी वाहनों की बिक्री 0. 31 फीसद घटकर 3,59,010 रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment