लश्कर के पैराग्लाइडर कर सकते हैं हवाई हमला

Last Updated 22 Jan 2010 10:16:31 PM IST


नयी दिल्ली। गृहमंत्रालय को मिली खुफिया रिपोर्ट में गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के पैराग्लाइडर्स के इस्तेमाल की आशंका जताने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गयी हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा ने इसके लिए यूरोप से 50 पैराग्लाइडिंग उपकरण हासिल कर लिए हैं। हमले की इस आशंका को ऐसी ही एक और खुफिया रिपोर्ट से बल मिलता है जिसमें यह आशंका जताई गई है कि लश्कर-ए-तैयबा और अल कायदा एक भारतीय विमान के अपहरण की साजिश रच रहे हैं। दक्षिण एशिया क्षेत्र में उ़डान भरने वाले एअर इंडिया के सभी विमानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा विमानों में मार्शल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने दो आतंकियों को पक़डा है। इन आतंकियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष यह राज उगला है कि अल कायदा से जु़डे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमातउलदावा एअर इंडिया के एक विमान विशेषकर सार्क देशों (नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मालदीव्स, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व भारत) में या वहां से उ़डान भरने वाले किसी विमान के अपहरण की साजिश रच रहे हैं। सीमा पार से साजिश का ये नये औजार इसलिए तैयार किए गए है क्योकि घुसपैठ की तमाम कोशिशों को भारतीय फौज नाकाम करती जा रही है। हालांकि आरएस पुरा सेक्टर में एक बार फिर घुसपैठ की बड़ी कोशिश हुई जहां भारतीय फौज को सीमा पर बाड़ कटी मिली। अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ आतंकवादी घुसपैठ में कामयाब भी हो गए हैं। इस घटना के बाद फौज की तादाद बढ़ा दी गई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment