लंबित मुद्दों के हल के लिए भारत से सिर्फ वार&

Last Updated 11 Feb 2010 09:53:56 AM IST


इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ युद्ध की बजाय पाकिस्तान ने हमेशा बातचीत का पक्ष लिया है। गिलानी ने एक टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा एक इरादा है (जब) हम कहते हैं कि कोई युद्ध नहीं होगा। लेकिन इरादे कभी भी बदल सकते हैं। एक खतरे का अहसास है (भारत के संदर्भ में) इसीलिए हम वार्ता चाहते हैं। वह पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के बयानों में विरोधाभास के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जरदारी ने कहा था कि भारत से कोई खतरा नहीं है जबकि कयानी ने हाल में कहा था कि पाकिस्तानी सेना ’भारत केंद्रित’ है। गिलानी ने आगे कहा कि दोनों देशों के सशस्त्र बल ’स्वाभाविक’ रूप से एक दूसरे के प्रति केंद्रित हैं। उन्होंने बातचीत शुरू करने के भारत के इरादे की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा से युद्ध की बजाय वार्ता का पक्षधर था। परमाणु हथियारों का पहले प्रयोग न किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा ’मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment