अर्जेटीना की राष्ट्रपति ने सेंट्रल बैंक प
Last Updated 08 Jan 2010 09:21:33 AM IST
![]() |
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडेज डी किर्चनर ने गुरुवार को सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मार्टिन रेड्राडो को बर्खास्त कर दिया।
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक राष्ट्रपति के इस कदम को विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर सत्ता संघर्ष का परिणाम माना जा रहा है। रेड्राडो को हटाने के पीछे की वजह उनके बुरे व्यवहार और कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करना बताया गया है। खबरों में कहा गया है कि रेड्राडो को अपने बर्खास्त होने की सूचना सरकार की ओर से नहीं बल्कि मीडिया के जरिए मिली।
Tweet![]() |