मिसाइल कार्यक्रम में चीन से उच्चतर है भारत: &

Last Updated 11 Feb 2010 09:55:37 AM IST




नयी दिल्ली। निकट भविष्य में स्वदेश में निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) कवच के परीक्षण की योजना बना रहे भारत ने आज कहा कि वह इस कार्यक्रम चीन से ’उच्चतर’ है। भारतीय बीएमडी कार्यक्रम की तुलना चीन से करने के सवाल पर डीआरडीओ प्रमुख वीके सारस्वत ने कहा, ’इस मामले में हम चीन से उच्चतर हैं।’ बीएमडी का पहला परीक्षण 14 जनवरी को हुआ था। वह डीआरडीओ के मुख्यालय में अग्नि तृतीय मिसाइल को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह पूछने पर कि पाकिस्तान की ओर से कभी उसका कोई भी मिसाइल परीक्षण असफल होने की खबर क्यों नहीं रही तो सारस्वत ने कहा, ’यही लोकतांत्रिक भारत और पाकिस्तान में अंतर है।’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment