पाक से 2009 में घुसपैठ बढ़ी: सेना प्रमुख

Last Updated 14 Jan 2010 09:52:49 PM IST


नयी दिल्ली। थलसेना अध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने गुरुवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर करीब 700 आतंकवादी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं, इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 2009 में तुलनात्मक रूप से घुसपैठ बढ़ी है। शुक्रवार को होने वाले सेना दिवस की पूर्व संध्या पर एक वार्षिक सम्मेलन में कपूर ने कहा, "यद्यपि कम हिंसक घटनाओं में कमी आई है, घुसपैठ के प्रयास बढ़े हैं। नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी ढांचा बहुत हद तक अछूता है और जितना हो सके घुसपैठ कराने के सभी प्रयास हो रहे हैं।" कपूर ने कहा कि वर्ष 2009 में अधिक घुसपैठ हुई। वर्ष 2008 में जहां केवल 57 आतंकवादी सीमा पार करने में सफल रहे वहीं वर्ष 2009 में 30 नवंबर तक 110 आतंकवादी घुसपैठ करने में सफल रहे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment