रुपया 11 पैसे मजबूत
Last Updated 15 Feb 2010 01:17:39 PM IST
![]() |
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी के बीच विदेशी पूंजी अंतर्प्रवाह से रुपया आज शुरूआती कारोबार में डालर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 46. 39 पर खुला।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रूपया 11 पैसे की तेजी के साथ 46.39 पर खुला। गुरूवार को रूपया 2 पैसे कमजोर होकर 46. 50-51 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बाजार बंद था। कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी पूंजी के अंतर्प्रवाह से रुपए की धारणा मजबूत हुई। उल्लेखनीय है कि बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 74. 45 अंक मजबूत होकर 16,227.04 अंक पर खुला।
Tweet![]() |