पुणे धमाका:जायजा लेने पुणे जाएगी भाजपा की ट
Last Updated 14 Feb 2010 01:14:06 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। पुणे धमाके को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आपात बैठक चल रही है। बैठक में फैसला किया गया है कि धमाकों का जायजा लेने के लिए तीन लोगों की टीम आज पुणे जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पुणे के धमाके का जायजा लेने के लिए आज भाजपा के तीन लोगों की टीम पुणे जाएगी। भाजपा की इस टीम में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, पार्टी नेता सुषमा स्वराज और गोपीनाथ मुंडे शामिल हैं। इस दौरान टीम के सदस्य घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम पुणे की जर्मन बेकरी में हुए जबरदस्त धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हैं।
Tweet![]() |