कोलंबिया में डेंगू के लिए आपातस्थिति घोषि
Last Updated 07 Feb 2010 01:10:14 PM IST
![]() |
बोगोटा। पश्चिमी कोलंबिया के कैली शहर के प्रशासन ने डेंगू से अब तक चार बच्चों और एक वयस्क की मौत के बाद वहां स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति घोषित कर दी है।
नगर निगम के स्वास्थ्य सचिव एल्जेंड्रो वरेला ने आपात स्थिति की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी से लेकर अब तक शहर के विभिन्न सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के लक्षण वाले 718 संदिग्ध मरीज आ चुके हैं, जिनमें 111 मामलों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनके बच्चों को तेज बुखार हो तो तुरंत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा से संपर्क करें।
Tweet![]() |