टोयोटा 23 लाख गाड़ियां लेगी वापस
Last Updated 22 Jan 2010 04:35:23 PM IST
![]() |
डेट्रायट। कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टोयोटा मोटर कार्पोरेशन अपने वाहनों के एक्सीलेटर पैडल में खराबी के कारण अमरीकी बाजार से 23 लाख गाड़ियां वापस मंगायी है।
कंपनी ने पिछले वर्ष भी एक्सीलरेशन संबंधी खराबी के कारण 42 लाख वाहन वापस लिए थे। उस समय कंपनी ने गाड़ियों में तकनीकी खराबी होने से इनकार किया था और कहा था कि यह समस्या फ्लोर मैट को गलत तरीके से लगाये जाने के कारण पैदा हुई है। लेकिन इस बार कंपनी ने भी तकनीकी खराबी की बात स्वीकार की है। पिछले चार महीनों के भीतर कंपनी ने दूसरी बार अपने वाहन वापस मंगाये हैं।
टोयोटा के प्रवक्ता ने बताया कि यूरोपीय बाजारों में उतारे गये कुछ वाहनों में भी ऐसे ही कलपुर्जे लगे हुये हैं लिहाजा कंपनी जरूरत पड़ने पर वहां से भी अपनी गाडियां वापस ले सकती है। उन्होंने बताया कि जापान में बेची गयी गाड़ियों में ऐसे कलपुर्जे नहीं लगे हैं इसलिये उनमें कोई समस्या नही है।
कंपनी इन गाड़ियों के एक्सीलेटर पैडल बदलने के बाद वापस करेगी।
कंपनी अमरीकी बाजार में पहले ही कम बिक्री की समस्या से जूझ रही है। इस घटना से उसकी साख खराब हुई है जिसके कारण बिक्री और भी कम हो सकती है। इस बार टोयोटा की 2009-10 माडल की आरएवी4-कोरोला और मैट्रिक्स 2005-10 माडल की एवलान 2007-10 माडल की कैमरी 2010 माडल की हाइलैंडर आदि गाड़ियां वापस ली जाएंगी।
Tweet![]() |