|
||||||
औध शुगर को घाटा |
||||||
![]() |
English | राष्ट्रीय सहारा | रोज़नामा सहारा | आलमी समय | क्रिकेट | ब्लॉग |
कोलकाता। मौजूदा वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में केके बिड़ला समूह की कंपनी औध शुगर मिल्स लिमिटेड ओएसएमएल) को 8.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी को 15.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘वर्ष 2008-09 के दौरान उत्पादन में तेजी से गिरावट आई और साल 2009 के नवम्बर में यह और घट गया। जिसकी वजह से इस तिमाही की आमदनी में कमी आई। इसके अलावा, मानसून में देरी होने के कारण शुगर मिलों ने गन्नों की पेराई देरी से शुरू की जिससे की इस तिमाही में उत्पादन में और गिरावट आई।‘
ओएसएमएल की चार इकाइयां हरगांव शुगर मिल्स, न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स, रोजा शुगर वर्क्स और न्यू इंडिया शुगर मिल्स चीनी का उत्पादन करती हैं।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर नोपेनी के मुताबिक चीनी की कीमतों में कुछ समय तक और तेजी बनी रहेगी।
चीनी की खपत का स्तर 23 लाख टन रहने की उम्मीद है। टिप्पणियां ( भेज दिया):
फ़ोटो गैलरी |
172.31.21.212