पेंच राष्ट्रीय उद्यान में बाघ मृत पाया गया

Last Updated 28 Jan 2010 09:39:13 PM IST


भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान में सात वर्षीय बाघ बुधवार को मृत अवस्था में पाया गया। बाघ का पोस्टमार्टम कर परीक्षण के लिए सागर के फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। पेंच राष्ट्रीय उद्यान से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को करमाझिरी रेंज में बाघ मृत अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि बाघ की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने की वजह से हुई। नेशनल टाइगर कंजरवेटिव अथॉरिटी के निर्देशानुसार मृत बाघ का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा को फोरेंसिक साइंस लैब में भेज दिया गया है ताकि बाघ की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पेंच राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक के.नायक ने गुरुवार को बताया, "पोस्टमार्टम के दौरान मृत बाघ के कई भीतरी अंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment