बूंदाबांदी से उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ी

Last Updated 10 Jan 2010 03:54:05 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर रविवार सुबह हुई बूंदाबांदी से प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है। कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन के चलते लोग सुबह से घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। प्रदेशवासियों को लगातार दूसरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए। शनिवार की तरह रविवार सुबह कोहरा तो नहीं छाया लेकिन आसमान में बादल छाई रही, जिससे कड़ाके की सर्दी ज्यादा असरदार साबित हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि पहले ही पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली सर्द हवाएं प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ा रही थीं। पिछले दो दिन से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाएं अपने साथ नमी लेकर आई है। गुप्ता ने कहा कि आने वाले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मिर्जापुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी लखनऊ भी भीषण ठंड की चपेट में है। यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी 71 जिलों की 312 तहसीलों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment