Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

23 Jan 2010 04:08:07 PM IST
Last Updated : 30 Nov -0001 12:00:00 AM IST

आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखलì

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेसी राइडर चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश और आस्ट्रेलियाई टीम के न्यूजीलैंड दौरे के समय कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राइडर को विगत सितम्बर में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश का दौरा तीन फरवरी और आस्ट्रेलिया का दौरा 26 फरवरी से हो रहा है। सूत्रों के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फिजियो केट स्टाकर ने कहा कि प्रशिक्षिण शिविर के दौरान राइडर को फिर से चोट लग गई और ऐसे में उनके जल्द फिट होने के आसार नहीं है। वह ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले फिट हो सकते हैं। स्टाकर ने कहा, "इस बार उनकी चोट गंभीर नहीं है। परंतु उन्हें अभी आराम की जरूरत है। उन्हें हल्का दर्द है।" चैम्पियंस ट्राफी के बाद से राइडर सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं।

 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212