|
||||
ईशांत व जहीर ने बढ़ाई बांग्लादेश की मुश्कि |
||||
![]() |
|
मीरपुर (बांग्लादेश)। भारतीय क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (57/3) और जहीर खान (32/2) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 120 रन के कुल योग पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटा दिया है। खबर लिखे जाने तक कप्तान सकीबुल हसन 65 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि महमुदुल्लाह ने पांच रन बनाए थे। मेजबान टीम ने भोजनकाल तक पांच विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 13 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (0), इमरुक कायेस (0) और जुनैद सिद्दीकी (7) के विकेट गंवा दिए थे। तमीम को जहीर ने बोल्ड किया जबकि कायेस को ईशांत ने महेंद्र सिंह धौैनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। जुनैद का विकेट जहीर के खाते में गया। यह कैच भी धौनी ने ही लपका। इसके बाद मोहम्मद अशरफुल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन प्रझान ओझा की गेंद पर वह भी आउट हो गए। अशरफुल का विकेट 44 रन के कुल योग पर गिरा। 39 रन बनाने वाले अशरफुल ने अपनी 31 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। रकीबुल हसन (4) ने भी निराश किया लेकिन मुश्फिकुर रहीम ने अपने कप्तान के साथ कुछ वक्त विकेट पर बिताया। रहीम ने 61 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए। रकीबुल का विकेट ईशांत ने लिया जबकि रहीम को ईशांत ने पगबाधा आउट किया। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मेहमान टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। उसने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 113 रनों से पराजित किया था।
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters
ताज़ा ख़बरें__LATEST ARTICLE RIGHT__ |
लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा ![]() |
एवं ट्विटर ![]() |