बादल ने रक्षा विश्वविद्यालय की मंजूरी के ल

Last Updated 09 Feb 2010 10:17:30 AM IST


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रक्षा मंत्री एके एंटनी से सोमवार को आग्रह किया कि पंजाब के मोहाली कस्बे में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए तत्काल मंजूरी दे दी जाए। बादल ने सोमवार को नई दिल्ली में एंटनी के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने यहां कहा कि पंजाब सरकार ने मोहाली में रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पहले से दे रखा है। सेना के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस मामले में दौरा कर सेक्टर 92 में 125 एकड़ भूमि का चयन कर चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि लेकिन उसके बाद इस मामले में कुछ भी आगे की कार्रवाई नहीं हुई। बादल ने रक्षा मंत्री से इस बारे में आग्रह किया है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि इसके लिए सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment