उड़ीसा में माआ॓वादियों ने की दो लोगों की हत्
Last Updated 11 Jan 2010 01:33:34 PM IST
![]() |
कोरापुट (उड़ीसा)। उड़ीसा के कोरापुट जिले में सशस्त्र माआ॓वादियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है।
पुलिस ने आज बताया कि जिले के बंधुगांव पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित कटुलपेटा गांव में बीती रात 30 से अधिक उग्रवादियों ने धावा बोला। उन्होंने वहां दो लोगों को उनके घर से खींचकर बाहर निकाल लिया और हत्या कर दी।
मृतक की पहचान हरि साहूकार (58) और बुडी विश्वनाथ पात्र (40) के रूप में की गई है। यह दोनों ही लोग साहूकारी और कृषि कार्य करते थे। उग्रवादियों ने नजदीक के एक जंगल में भागने से पहले गांव की दीवारों पर पर्चे भी चिपकाएं। इस क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को भेज दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है।
Tweet![]() |