अंतर्राष्ट्रीय मान्यता की कोशिश में आईआईç

Last Updated 27 Jan 2010 07:30:41 PM IST


कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम),कोलकाता अगले शैक्षणिक सत्र में अधिक से अधिक विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए एसोसिएशन ऑफ एडवांस कॉलेजिएट बिजनेस स्कूल (एएसीएसबी) से अंतर्राष्ट्रीय मान्यता हासिल करने की कोशिश कर रहा है। आईआईएम (कोलकाता) के निदेशक शेखर चौधरी ने कहा, ‘हम एक अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी एसोसिएशन ऑफ एडवांस कॉलेजिएट बिजनेस स्कूल से अंतर्राष्ट्रीय मान्यता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जो भविष्य में हमें अधिक से अधिक विदेशी छात्र मुहैया कराएगी।‘ चौधरी ने कहा, ‘एक बार जब हम यह मान्यता प्राप्त कर लेंगे तो हमारे छात्रों की डिग्री को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी और यह संस्थान को एक अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग प्रदान करेगी।‘ अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने की समय सीमा के बारे में चौधरी ने कहा,’यह एक लंबी प्रक्रिया है। मैं सोचता हूं कि इसके मूल्यांकन के लिए दो से तीन साल तक का समय लग सकता है।‘ चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले की देखरेख के लिए पहले ही सुबीर भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक आंतरिक समिति का गठन किया जा चुका है। चौधरी ने बताया कि वर्तमान में हमारे संस्थान में केवल एक विदेशी छात्र है जो इजरायल का है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment