पेस-डुल्ही को तीसरी व भूपति-मिर्नी को चौथी व&

Last Updated 18 Jan 2010 09:20:00 PM IST


मेलबर्न। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार लुकास डुल्ही को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल मुकाबलों में तीसरी वरीयता दी गई है जबकि महेश भूपति और उनके जोड़ीदार मैक्स मिर्नी को चौथी वरीयता मिली है। पेस और डुल्ही की जोड़ी अपने पहले मुकाबले में चेक गणराज्य के लोएस फ्राइडेल तथा डेविड स्कोच की जोड़ी से भिड़ेगी। भूपति और मिर्नी को पहले दौर में जर्मनी के माइकल कोल्हमैन और फिनलैंड के जार्को नेमिनेन के खिलाफ दो-दो हाथ करना है। पुरुषों के युगल वर्ग में भारत के सोमदेव देवबर्मन तथा प्रकाश अमृतराज की जोड़ी भी अपनी किस्मत आजमा रही है। सोमदेव और प्रकाश को पहले दौर में अमेरिका के जेम्स सेरेंतानी और ट्रेविस रॉटेनमेयर से भिड़ना है। भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एहसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के रिक डी वोएस्ट और अमेरिका के स्कॉट लिपस्काई के साथ खेलना है। इस बीच, भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को एकल मुकाबलों में अपना अभियान शुरू करने के लिए मंगलवार तक का इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है कि सोमवार को होने वाला उनका मुकाबला एक दिन के लिए टाल दिया गया। सानिया पहले दौर में फ्रांस की एरावाने रेजाई से भिड़ेंगी। सानिया को विश्व वरीयता क्रम में 56वां स्थान प्राप्त है जबकि रेजाई 27वीं वरीय खिलाड़ी हैं। दोनों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों को एक बार जीत मिली है। मेड्रिड में पिछले वर्ष खेले गए मुकाबले में रेजाई ने सानिया को पराजित किया था। आस्ट्रेलियन ओपन में सानिया और रेजाई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों खिलाड़ी अब तक तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं। सानिया ने हालांकि मिश्रित युगल वर्ग में यहां एक बार खिताब जीता है। उन्होंने पिछले साल महेश भूपति के साथ खिताबी जीत हासिल की थी। महिलाओं के युगव वर्ग में सानिया ने इस वर्ष स्पेन की वर्जिनिया रुआनो पास्क्वेल को अपना जोड़ीदार बनाया है। इस जोड़ी को 10वीं वरीयता दी गई है। पहले दौर में यह जोड़ी इंडोनेशिया की यायुक बासुकी और जापान की किमिका डेट के साथ दो-दो हाथ करेगी। बहरहाल, सोमवार को खेले गए मैचों की बात करें तो पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले विश्व के चौथे वरीय पुरुष खिलाड़ी अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो और महिलाओं में पूर्व सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पोटरो ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जहां अमेरिका के माइकल रसेल को 6-4, 6-4, 3-6, 6-2 से पराजित किया वहीं 2004 में अपने ही देश की जस्टिन हेनिन को हराकर यहां खिताब जीतने वाली क्लाइस्टर्स ने कनाडा की वालेरी टेटरेनाल्ट को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराया। इसके अलावा, 2009 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली बेल्जियम की युवा खिलाड़ी यानिना विकमायेर और क्रोएशिया के इवो कार्लोविक दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। विकमायेर ने जहां रूमानिया की एलेक्जेंड्रा डुल्गेरू को 1-6, 7-5, 10-8 से हराया वहीं कार्लोविक ने विश्व के 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को कड़े मुकाबले के बाद 2-6, 7-6, 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। अन्य वरीय खिलाड़ियों में पांचवें वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे और महिलाओं में दूसरी वरीय रूस की दिनारा सफीना भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। मरे ने पहले दौर में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केविन एंडरसन को 6-1, 6-1, 6-2 से पराजित किया वहीं चोट से उबरकर आस्ट्रेलियन ओपन में अपनी चुनौती पेश करने पहुंचीं सफीना ने स्लोवाकिया की मैगडेलीना रायबरीकोला को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में अमेरिकी टेनिस स्टार एंडी रॉडिक, जर्मनी के फ्लोरियन मायेर, चिली के फर्नाडो गोंजालेज और क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान जुबिकिच भी पहले दौर के अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे। रॉडिक ने जहां हॉलैंड के थिएमो डी बाकर को 6-1, 6-4, 6-4 से पराजित किया वहीं मायेर ने जर्मनी के ही फिलिप पेटश्रेनर को 0-6, 2-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। गोंजालेज बेल्जियम के खिलाड़ी ओलिवर रोकस पर 6-3, 6-4, 3-6, 6-1 से जीत हासिल करने में सफल रहे वहीं जुबिकिच ने आस्ट्रेलिया के जेसन कुब्लर को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। महिलाओं के एकल वर्ग में हालांकि पूर्व सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा की चुनौती समाप्त हो गई है। शारापोवा को उनके ही देश की मारिया किरिलेंको ने 7-6 (7-4), 3-6, 6-4 से मात दी। पहले सेट को छोड़ बाकी के दो सेटों में शारापोवा लय में नहीं दिखीं। महिला वर्ग में युक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको ने रूमानिया की खिलाड़ी इयोना रालुका ओलारू को कड़े मुकाबले के बाद 6-2, 7-6 से हराया जबकि चीन की झेंग झी को अपने ही देश की सुई पेंग को हराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। झेंग ने यह मैच 0-6, 6-1, 6-2 से जीता। विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इटली की फ्लाविया पेनेता भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं। पेनेता ने पहले दौर में रूस की एना चाक्तावद्जे को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया जबकि तीसरी वरीय रूसी खिलाड़ी स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने आस्ट्रिया की अनास्तासिया रोजियोनोवा को आसानी से 6-1, 6-2 से पराजित किया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment