बांग्लादेश हार के नजदीक, सात विकेट गंवाए

Last Updated 21 Jan 2010 02:02:38 PM IST


चटगांव। जोहुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम ने 415 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम के सात विकेट झटक लिए हैं। मेजबान टीम ने भोजनकाल के बाद खबर लिखे जाने तक 170 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक मुश्फिकुर रहीम 13 और शहादत हुसैन एक रन बनाकर खेल रहे थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 67 रन बनाए थे। मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (52), मोहम्मद अशरफुल (27), रकीबुल हसन (13), सकीबुल हसन (17) और महमुदुल्लाह (20) के विकेट गंवाए। तमीम चौथे दिन 23 और अशरफुल 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तमीम ने अपनी 122 गेंदों की संघर्षपूर्ण पारी में छह चौके लगाए। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके हैं जबकि जहीर खान के खाते में दो विकेट आए हैं। अमित मिश्रा और कार्यकारी कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी एक-एक सफलता हासिल की है। सचिन तेंदुलकर (105 नाबाद) के करियर के 44वें टेस्ट शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम की पहली पारी मैच के तीसरे दिन 242 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को एक रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में सहवाग ने भी 52 रनों का योगदान दिया था। भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 413 रनों पर घोषित कर दी थी। सहवाग ने दूसरी पारी में भी 45 रनों का योगदान दिया जबकि गौतम गंभीर ने अपने करियर का नौवां शतक लगाते हुए 116 रनों की नायाब पारी खेली। इसके अलावा वी.वी.एस. लक्ष्मण ने नाबाद 69 और मिश्रा ने 50 रन बनाए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment