गुलदार का लड़की पर हमला
Last Updated 11 Jan 2010 01:33:04 PM IST
![]() |
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी पछवाइन इलाके में कल एक आदमखोर गुलदार ने 16 वर्षीय लड़की पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। एक माह के अन्दर गुलदारों के हमले की इस क्षेत्र में यह तीसरी घटना है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि रविवार को देहरादून में बंशीवाला निवासी देवकीनंदन की 16 वर्षीय पुत्री रानी घर के पास काम कर रही थी। इसी बीच एक गुलदार ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। गुलदार के चंगुल में फंसी लड़की के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर उसे उसके मुंह से बचाया।
लोगों ने बताया कि घायलवस्था में लड़की को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने रानी की स्थिति चिंताजनक बताई।
Tweet![]() |