OMG! मरीज के पेट से निकाली गयीं एक किलो वजन से भी ज्यादा की 639 कीलें

Last Updated 31 Oct 2017 12:47:31 PM IST

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त 48 वर्षीय मरीज के पेट से 639 कीलें निकाली हैं जिनका वजन एक किलोग्राम से ज्यादा है.


फाइल फोटो

मरीज ने लंबे समय में यह कीलें निगली हैं.

मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ बिास ने बताया,   मरीज उत्तर 24 परगना जिले के गोबरदंगा का रहने वाला है. यह सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त है और पिछले कुछ वक्त में उसने लगातार कीलें और मिट्टी निगली है. 

डॉक्टर ने कहा,   हमने पेट में करीब 10 सेंटीमीटर लंबा चीरा लगाया और चुंबक की मदद से सभी कीलें निकालीं. हमने मिट्टी भी निकाली है. 

मरीज को सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही पेट में दर्द था. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स-रे के दौरान पेट में कीलें होने का पता चला.

डॉक्टरों ने उसे तुरंत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया जहां तमाम जांच के बाद उसके पेट में दो और ढाई इंच की कीलें होने का पता चला. डॉक्टर ने कहा, मरीज की हालत अब स्थिर है.

उसे फिटनेस प्रमाणपत्र देने से पहले निगरानी में रखा गया है. 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment