13 वर्षीय बच्ची, चुटकियों में हल करती है गणित के सवाल

Last Updated 26 Apr 2017 04:42:19 PM IST

अधिकतर बच्चों के लिए जहां जटिल समीकरण किसी स्वप्न की तरह होते हैं वहीं 13 वर्षीय अदिति शर्मा के लिए यह बच्चों का खेल है और वह कुछ सेंकडों में ही इन्हें हल कर देती हैं.


(फाइल फोटो)

यहां राज्य स्तर के 12वें ‘एबेकस एंड मेंटल अर्थमेटिक चैंपियपशिप’ में अदिति ने ‘लिसनिंग कॉम्पिटिशन’ में जीत हासिल की. पांच से 13 वर्ष की आयु के 60 बच्चों ने यहां यूएसएमएएस, एबेकस गणितीय तकनीक के दम पर अपने गणना कौशल को प्रदर्शित किया.
   
अदिति ने ‘‘कागज पर सवाल हल करने में लगने वाले समय से अधिक तेजी से’’ इकाई से हजार अंक वाली संख्या की पंक्तियों की गणना को मौखिक रूप से हल किया.
   

उन्हें एक ट्रॉफी और 5,100 रूपए नकद का पुरस्कार दिया गया है.
   
छात्र दक्ष अग्रवाल और अनीश रॉय चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 3,100 और 2100 नकद राशि भेंट दी गई.

 

   

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment