गोवा विधानसभा: दिगम्बर कामत ने जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया

Last Updated 11 Mar 2017 04:17:16 PM IST

गोवा में मडगाव विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत ने जीत का श्रेय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत (फाइल फोटो)

कामत ने दक्षिण गोवा के मतगणना केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा, \'\'मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को देता हूं जिन्होंने मुझमें अपना विश्वास फिर से जताया.\'\'

कामत ने भाजपा उम्मीदवार शरमद पाई रैतुरकार को 4900 वोट से हराया.

उन्होंने अपनी जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, \'\'भाजपा नीत सरकार ने मुझे प्रताड़ित करने का प्रयास किया. उन्होंने मेरे खिलाफ फर्जी मामले दायर किये. उन्होंने मुझे जेल भेजने का प्रयास किया. भगवान ने ही मुझे बचाया.\'\'

63 वर्षीय कामत 2007 से 2012 तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहे. उनके खिलाफ गोवा अपराध शाखा ने 2015 में करोड़ों रूपये के लुइस रिश्वत मामले में उनके कैबिनेट सहयोगी चर्चिल अलेमाओ के साथ मामला दर्ज किया था.

कामत को मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी अलेमाओ को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment