मणिपुर चुनाव: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 80 फीसदी मतदान

Last Updated 04 Mar 2017 08:34:44 AM IST

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.


पहले चरण में 80 फीसदी मतदान

अधिकारियों ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं क्योंकि यह आंकड़े मतदान खत्म होने के समय (तीन बजे) पर आधारित हैं.

राज्य के 1,643 मतदान केंद्रों पर मतदान के समय कानून एवं व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई.

पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए.  बाकी 22 सीटों पर मतदान 8 मार्च को होगा.

पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए. इस चरण के लिए 168 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 6 महिला प्रत्याशी हैं.

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5,44,050 पुरुष, 5,75220 महिला मतदाता करेंगे. इस चरण के लिए 1,643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से  527 संवेदनशील हैं.

राज्य में दो चरणों में मतदान होना है. 8 मार्च को मणिपुर में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जिसमें 22 विधानसभा क्षेत्रों में 98 उम्मीदवार मैदान में हैं.भारतीय जनता पार्टी ने सभी 38 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 37 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को उतारा है.

इस चुनाव को राज्य में ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्वी वाली कांग्रेस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.

यहां कांग्रेस सरकार पिछले 15 वर्षो से सत्ता में बनी हुई है.
 

 

 

समयलाइव/आईएएनएस/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment