यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 57.03% तक हुआ मतदान

Last Updated 04 Mar 2017 07:41:45 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवारों के किस्मत ईवीएम में कैद हुई.

  • 17:43 : यूपी विधानसभा चुनाव छठा चरण : पांच बजे 60 फीसदी पर मतदान समाप्त
  • 16:37 : अखिलेश-राहुल के रोड शो में पहुंची सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव
  • 16:34 : यूपी विधानसभा चुनाव छठा चरण : तीन बजे तक 48.73 फीसदी मतदान
  • 16:26 : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कुछ लोग देश की फौज और वीर जवानों पर सवालिया निशान खड़े करने लगे. देश की सुरक्षा इनके लिए राजनीति का हथकंडा बन गयी- मोदी
  • 16:25 : पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी में रैली करने के बाद जौनपुर में रैली की, उन्होंने कहा- "हम सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं
  • 16:23 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने वाराणसी में हुए पीएम मोदी के रोड शो पर निशाना साधा, कहा- बाहर से बुलाई गई है भीड़
  • 16:21 : कुछ देर में चौक पहुंचने वाला है अखिलेश और राहुल का रोड शो
  • 16:20 : भाजपा की जमीन खिसकने की निशानी है वाराणसी में केन्द्रीय मंत्रियों का जमावड़ा : अखिलेश
  • 16:19 : वाराणसी में शुरु हुआ अखिलेश-राहुल का रोड शो
  • 16:04 : मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग खत्म, अब तक के सबसे ज्यादा 80% मतदान हुए
  • 15:06 : अपराह्न एक बजे तक करीब 38 फीसद मतदान
  • 13:21 : मणिपुर में 1 बजे तक 69 % मतदान
  • 11:44 : उत्तर प्रदेश चुनाव : 11 बजे तक 23.3 % मतदान
  • 11:15 : मणिपुर में 11 बजे तक 43 % मतदान हुआ
  • 10:05 : मणिपुर में 10 बजे तक 29 % मतदान हुआ
  • 10:04 : इरोम शमिला ने खुराई के बूथ नंबर 3/39 पर डाला वोट
  • 9:41 : उत्तर प्रदेश चुनाव : 9 बजे तक 11.2 % मतदान
  • 9:17 : मणिपुर में 9 बजे तक 21 % मतदान हुआ
  • 9:16 : यूपी के मऊ में बूथ नबंर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण वोटिंग रूकी
  • 8:44 : मणिपुर में अपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में
  • 8:25 : मणिपुर में 8 बजे तक 10 % मतदान हुआ
  • 8:21 : सांसद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बूथ नबंर 3705 पर मतदान किया
  • 8:14 : मणिपुर विधानसभा के प्रथम चरण पर मतदान शुरू
  • 8:14 : यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मतदान शुरू

यूपी और मणिपुर में मतदान संपन्न

मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 57.03% तक मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग के अनुसार छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिलों में आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल
में अपराह्न एक बजे तक औसतन 37.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शनिवार को करेंगे.

इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल हैं. 49 सीटों के लिए 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 तथा आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,72,46,410 मतदाता करेंगे. इनमें से 9460597 पुरुष, 7784831 महिला व 982 र्थड जेंडर मतदाता हैं. 10820 मतदान केंद्र बनाए गए.

छठे चरण के मतदान के लिए 10820 मतदान केंद्रों पर 17926 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बसपा-नौ, भाजपा-सात, कांग्रेस-चार तथा दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी.

मणिपुर विधानसभा के प्रथम चरण पर मतदान समाप्त

मणिपुर विधानसभा के प्रथम चरण में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग पहुंचे. मणिपुर के बाकी 22 सीटों पर मतदान 8 मार्च को होगा.

मणिपुर में 1 बजे तक 69  प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. मणिपुर विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में 38 सीटों पर मतदान जारी है.

इस चरण के लिए 168 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 7 महिला प्रत्याशी हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5,44,050 पुरुष, 5,75220 महिला मतदाता करेंगे. इस चरण के लिए 1,643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से  527 संवेदनशील हैं.

8 मार्च को मणिपुर में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जिसमें 22 विधानसभा क्षेत्रों में 98 उम्मीदवार मैदान में हैं.
 

नेहा अवस्थी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment