उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिुपर में 124 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी, 23 लाख लीटर शराब जब्त

Last Updated 07 Mar 2017 09:44:22 AM IST

चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त निगरानी दस्तों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में दो महीने लंबी चुनाव प्रक्रिया के दौरान 124.95 करोड़ रूपये नकद, 23.77 लाख लीटर शराब और 3655 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए.


फाइल फोटो

पूरी चुनाव प्रक्रिया के लिए तैयार आधिकारिक आंकड़े में कहा गया है कि इसमें सबसे आगे उत्तर प्रदेश रहा जहां 119.40 करोड़ रूपये नकद, 63.52 करोड़ रूपये मूल्य की 22.14 लाख लीटर शराब और अनुमानत: 8.66 करोड़ रूपये मूल्य का 3210 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त हुआ.
     
इन राज्यों के लिए चुनाव गत चार जनवरी को घोषित किया गया था और उत्तर प्रदेश और मणिपुर के आखिरी चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो गया. दोनों राज्यों में आखिरी चरण का मतदान आठ मार्च को होगा.
     
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक.एक सीट के लिए मतदान टालकर नौ मार्च कर दिया गया है क्योंकि चुनाव प्रक्रि या के दौरान उम्मीदवारों का निधन हो गया था.


     
पुलिस एवं अन्य निगरानी टीमों द्वारा की गई जब्ती को जोड़ने के बाद तैयार आंकड़े में कहा गया है कि आज प्रचार समाप्त होने तक इन राज्यों से की गई जब्ती में 124.95 करोड़ रूपये की ‘‘संदिग्ध’’ नकदी, 67.36 करोड़ रूपये मूल्य की 23.77 लाख लीटर अवैध शराब और अनुमानत: 12.24 करोड़ रूपये मूल्य का 3655 किलोग्राम मादक पदार्थ शामिल है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन राज्यों से विशेष चुनाव आयो उड़नदस्तों सहित टीमों की ओर से 25.61 करोड़ रूपये का ‘‘संदिग्ध’’ सोना और चांदी भी जब्त किया गया. ये पूरी जब्ती उत्तर प्रदेश से होने की जानकारी मिली है.’’
     
उत्तराखंड में 3.40 करोड़ रूपये की संदिग्ध नकदी, 1.02 लाख लीटर शराब और 40.08 लाख रूपये मूल्य का 84.11 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया.’’
     
मणिपुर में 2.15 करोड़ रूपये की नकदी (4.50 लाख रूपये के पुराने नोट), 72.75 लाख रूपये मूल्य की 61477 लीटर शराब और 3.18 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment